Monday, February 21, 2011

हार मत मानना..!!!


अंधेरा छट जाएगा, उजाला फिर से आएगा,
जो तुममे हिम्मत और विश्वास जगाएगा,
अपने कठिन समय को बेकार मत मानना,
अंत तक लड़ना ,पर हार मत मानना..!!!


असफलता सफलता की भूख बढ़ाती है,
ठोकर देकर मंज़िल की सीढ़ी चढ़ाती है,
इन ठोकरों को ईश्वर का वार मत मानना,
अंत तक लड़ना,पर हार मत मानना..!!!


दिल तो बच्चा है,भोला और नादान है,
दिल बसता विश्वास और स्वाभिमान है,
पर दिल की बातों को हरबार मत मानना,
अंत तक लड़ना,पर हार मत मानना..!!!


यह जरूरी नहीं वही हो जो हमारी इच्छा है,
बल्कि कठिन समय ही तो असली परीक्षा है,
पर इस परीक्षा को मझधार मत मानना,
अंत तक लड़ना,पर हार मत मानना..!!!


सफलता मीठी पर असफलता का स्वाद तीखा है,
पर सफल वही जिसने गिरकर उठना सीखा है,
असफलता को खुद पर धिक्कार मत मानना,
अंत तक लड़ना,पर हार मत मानना..!!!   

No comments:

Post a Comment