Sunday, February 27, 2011

Romanticism @ Rahul Yadav

  हर वक़्त दिल में, किसी का ख्याल रहता है,
  सारे जवाब ढूँढ लूँ,फिर भी इक सवाल रहता है,
  हम सिर्फ दो ही क्यूँ ही उसको निहारने को ,
  मेरी आँखों को बस यह ही मलाल रहता है..!!!




  मुझे मालूम नहीं, कि ये केसा प्रयास है,
  आँखों कि हर बूंद को तेरी ही प्यास है,
  सब कुछ तो तुझ पर कुर्बान कर चुका मैं,  
  फिर भी तुझे,कुछ और देने कि तलाश है..!!! 




  मेरा तुझसे - तेरा मुझसे, ये वादा है,
  मोहब्बत की मंज़िल को पाने का इरादा है,
  हम तो मोहब्बत की पवन सी मूरत हैं, 
   कि मैं उसका कान्हा हूँ,वो मेरी राधा है..!!! 




  मोहब्बत के तरानो में, मैं यह पेगाम लाया हूँ,
  रहेगा साथ जो तम में भी, तुम्हारा मैं वो साया हूँ,
  मुझे खोने बिछुड़ जाने की, तुम यूं फिकर न करना,  
   मैं उस खुदा का बंदा हूँ, तुम्हारे लिए ही आया हूँ..!!!  

4 comments:

  1. बहुत सुंदर

    हर वक़्त दिल में, किसी का ख्याल रहता है,
    सारे जवाब ढूँढ लूँ,फिर भी इक सवाल रहता है,
    हम सिर्फ दो ही क्यूँ ही उसको निहारने को ,
    मेरी आँखों को बस यह ही मलाल रहता है..!!!

    मोहब्बत के तरानो में, मैं यह पेगाम लाया हूँ,
    रहेगा साथ जो तम में भी, तुम्हारा मैं वो साया हूँ,
    मुझे खोने बिछुड़ जाने की, तुम यूं फिकर न करना,
    मैं उस खुदा का बंदा हूँ, तुम्हारे लिए ही आया हूँ..!!!

    लाजवाब - शुभ आशीष

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर

    http://shayaridays.blogspot.com

    ReplyDelete