बहुत पहले 1992 मे पैदा हुआ,
पर कब तक जीऊँगा पता नहीं,
गलतियाँ करता नहीं, हो जाती हैं,
होने में, अपनी कोई खता नहीं,
कभी-कभी कमजोर पड जाता हूँ,
गलत होते हुए भी अड़ जाता हूँ,
जब बैठ कर खुद से बात करता हूँ,
हर बार खुद को ही गलत पाता हूँ,
कुछ सपने मैंने भी दिल में पाले हैं,
कुछ छोटे तो कुछ बहुत बड़े वाले हैं,
अपना सबकुछ देकर भी मंज़िल पाना है,
मेहनत अपनी है, बाकी रब के हवाले है,
बड़ों का आशीर्वाद, दोस्तों का प्यार मिले,
अपने लिए तो बस इतना ही काफी है,
अब दोस्तों ज्यादा तो कहने को नहीं
अपनी तो बस इतनी ही बायोग्राफ़ि है... Rahul Yadav defining himself...
पर कब तक जीऊँगा पता नहीं,
गलतियाँ करता नहीं, हो जाती हैं,
होने में, अपनी कोई खता नहीं,
कभी-कभी कमजोर पड जाता हूँ,
गलत होते हुए भी अड़ जाता हूँ,
जब बैठ कर खुद से बात करता हूँ,
हर बार खुद को ही गलत पाता हूँ,
कुछ सपने मैंने भी दिल में पाले हैं,
कुछ छोटे तो कुछ बहुत बड़े वाले हैं,
अपना सबकुछ देकर भी मंज़िल पाना है,
मेहनत अपनी है, बाकी रब के हवाले है,
बड़ों का आशीर्वाद, दोस्तों का प्यार मिले,
अपने लिए तो बस इतना ही काफी है,
अब दोस्तों ज्यादा तो कहने को नहीं
अपनी तो बस इतनी ही बायोग्राफ़ि है... Rahul Yadav defining himself...
सच्ची और बहुत अच्छी बायोग्राफी है - हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteहिन्दी ब्लाग जगत में आपका स्वागत है, कामना है कि आप इस क्षेत्र में सर्वोच्च बुलन्दियों तक पहुंचें । आप हिन्दी के दूसरे ब्लाग्स भी देखें और अच्छा लगने पर उन्हें फालो भी करें । आप जितने अधिक ब्लाग्स को फालो करेंगे आपके अपने ब्लाग्स पर भी फालोअर्स की संख्या बढती जा सकेगी । प्राथमिक तौर पर मैं आपको मेरे ब्लाग 'नजरिया' की लिंक नीचे दे रहा हूँ आप इसके आलेख "नये ब्लाग लेखकों के लिये उपयोगी सुझाव" का अवलोकन करें और इसे फालो भी करें । आपको निश्चित रुप से अच्छे परिणाम मिलेंगे । शुभकामनाओं सहित...
ReplyDeletehttp://najariya.blogspot.com/2011/02/blog-post_18.html
आपके परामर्श और सुभकामनाओं के लिए मैं आपका आभारी हूँ.... धन्यवाद
ReplyDelete